जननी सुरक्षा योजना Registration/Janani Suraksha Yojana Chhattisgarh - Morsarkar.in

सरकारी योजना की जानकारी

Monday, 25 January 2021

जननी सुरक्षा योजना Registration/Janani Suraksha Yojana Chhattisgarh


Janani suraksha yojana


Janani Suraksha Yojana Online Application| Jananai Suraksha Yojana Amount| Janani Suraksha yojana Form| Janani suraksha yojana Pdf|

 

जननी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ क्या है ?


सरकार हमेशा महिलाओ के लिए किसी न किसी योजना की शुरुआत करते रहते है ताकि प्रत्येक जनता योजनाओं का लाभ उठा सके। आज हम बात करेंगे भारत सरकार की योजना Janani Suraksha Yojana यानि JSYके बारे में।


Janani Suraksha Yojana के अंतर्गत भारत सरकार गरीब गर्भवती महिला को संस्थागत प्रसव एवं नवजात शिशु के मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा 12 अप्रैल 2005 को इस योजना का लागू किया गया।


Janani Suraksha Yojana (JSY) उन राज्यों पर केंद्रित है जहाँ प्रसव किसी सरकारी संस्था में न करा कर अपने घरो में किया जाता है उन राज्यों में छत्तीसगढ़,झारखण्ड,असम,पंजाब,मध्य प्रदेश,राजस्थान,बिहार आदि राज्य आते हैं।


जननी सुरक्षा योजना के मुख्य बिंदु 



  • जननी सुरक्षा योजना के उद्देश्य।

  • जननी सुरक्षा योजना में आवेदन की पात्रता।

  • जननी सुरक्षा योजना से मिलने वाले लाभ।

  • जननी सुरक्षा योजना में आवेदन कहाँ करे?


जननी सुरक्षा योजना के उद्देश्य 



  • मातृ एवं नवजात बच्चे के मृत्यु दर को कम करना।

  • गरीबी रेखा से निचे रहने वाले महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए बढ़ावा देना।

  • इस योजना  अंतर्गत महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य जांच एवं प्रसव तक देखभाल करना।


सरकारी विभाग की जानकारी


पात्रता 



  • गरीबी रेखा से निचे निवासरत 19 वर्ष के अधिक के गर्भवती महिला को दो बच्चों के जीवित तक यह योजना कवर करती है।

  • सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों जैसे - उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्रथम रेफरल इकाइयों, सामान्य वार्डों या जिला एवं राज्य अस्पतालों में प्रसव कराने वाली महिला को इसका लाभ मिलेगा।

  •  बी. पी. एल. सूचि में जीवन यापन कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित  जाति के महिलाओं को।

  • सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों जैसे- जिला एवं राज्य अस्पतालों के वार्डो में प्रसव कराने वाली महिला को।

  • मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित  जाति के महिलाओं को।


जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली लाभ 


Jananai Suraksha Yojana Amount 


 











































Category ग्रामीण क्षेत्र   Totalशहरी   Total
 मातृत्व भत्ता आशा package* मातृत्व
भत्ता  
आशा package**राशि, रूपए में 
LPS1400600200010004001400
HPS70060013006004001000

आशा पैकेज - ग्रामीण क्षेत्रों में 600 रुपये संस्थागत  प्रसव के सुविधा के लिए 300 रूपए प्रदान किया जाता है।


आशा पैकेज - शहरी क्षेत्रों में 400 रुपये संस्थागत  प्रसव के सुविधा के लिए 200 रूपए प्रदान किया जाता है।

 


आवेदन कहाँ करें 





  • JSY योजना के तहत सभी गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी केंद्र  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना पजीयन कराना होगा।

  • प्रत्येक लाभार्थी  एम् सी एच कार्ड होना जरुरी है

  • शिशु के जन्म  दौरान किसी सरकारी अस्पताल में पंजीयन कराने  पर भी योजना का लाभ लिया  सकता है।



तो साथियो आज आपने जाना जननी सुरक्षा योजना के बारे में। अगर यह लेख अच्छा लगे तो हमें जरूर बताएं।




No comments:

Post a Comment